लेखनी प्रतियोगिता -वृक्षारोपण

वृक्षारोपण कर करे ,उत्सव की शुरुआत , 
पर्यावरण की सुरक्षा ,सबसे पहली बात । 
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳
नदियाँ मुझसे कह रही,चुभता एक सवाल , 
कहाँ गया पर्यावरण, जीना हुआ मुहाल । 
🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲🌲
बादलों से पूछो जरा,पानी की औकात , 
बूंद - बूंद लिखकर गई ,पर्यावरणी बात । 
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
ग्रीष्म , शरद , वर्षा है , जीवन के आधार , 
स्वस्छ रहे पर्यावरण ,ऐसे रखो विचार । 
🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱🌱
हरियाली के गीत में ,प्यार भरा पैगाम , 
पर्यावरण सुधारिए ,स्वस्थ रहे सुखधाम । 
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
कूड़ा - कचरा फेंकते ,नदियों में सामान , 
फिर बाटे सब और हम ,पर्यावरणीज्ञान । 
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
वृक्ष हमारे मित्र है ,वृक्ष हमारी जान , 
वृक्ष की रक्षा बने पर्यावरनी शान । 
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁
धरती माता जगत की , हम सब उनकी संतान , 
पर्यावरण संवारिये, दे इसको सम्मान । 
⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘⚘
जंगल के रक्षक बनो ,करके ये संकल्प , 
हरी - भरी अपनी धरा , पर्यावरण प्रकल्प I 
🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵🌵
प्राण वायु देकर हमें ,वृक्ष बचाएं जान , 
पर्यावरण सुधारते जैवविविधता मान । 
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻
जंगल पर कुल्हाड़ी चले ,पर्यावरणी घात , 
रिश्ते सब मरते हुए ,चिंता है दिन - रात । 
🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀🍀
जल , वायु , पर्यावरण , वृक्ष , जिव , इंसान , 
पर्यावरण बचाइए , तभी बचेगी जान ।
🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾🌾


   24
7 Comments

बेहतरीन रचना

Reply

Abhinav ji

24-Nov-2022 09:31 AM

Very nice👍

Reply